तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार नव युवकों को रौंदा

महोबा/उत्तर प्रदेश संवाददाता इसराईल कुरैशी:–
तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार नव युवकों को रौंदा ,
दो युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत ,
भीषण हादसे से मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम,
दोस्त की थी हालत खराब उसे देखने जिला अस्पताल जा रहे थे मृतक सुनील और अंसार,
पुलिस शवों के पोस्टमार्टम करा मामले की तफ्तीश में जुटी,
थाना कबरई क्षेत्र के पचपहरा मोड़ के पास की घटना।