March 15, 2025

तेज रफ्तार बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी,पति पत्नी की दर्दनाक मौत

 तेज रफ्तार बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी,पति पत्नी की दर्दनाक मौत

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–तेज रफ्तार बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे। कार में मौके पर ही पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मृतक दंपति का बेटा व बेटी व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।


दरअसल कार में सवार होकर एक ही परिवार के 5 सदस्य काशीपुर से चंडीगढ़ पंजाब बर्थडे पार्टी में शिरकत करने के लिए निकले थे कि इसी दौरान बिजनौर के नगीना हाईवे पर सुबह तकरीबन 5:30 बजे के आसपास इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार सड़क पर कई बार पलटी होगी शुरुआती दौर में यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार ड्राइवर को शायद नींद की झपकी आ गई जिसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ है वक्त रहते पुलिस के पहुंचने की वजह से मृतक पति-पत्नी को तो पुलिस नहीं बचा सकी लेकिन मृतक दंपति की बेटी व बेटे को एक अन्य को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है साथ ही पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in