जनपद में तेज रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार दो बाइक में हुई आमने सामने की भिडंत

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–जनपद में तेज रफ्तार का कहर,तेज रफ्तार दो बाइक में हुई आमने सामने की भिडंत,भिड़ंत में 1 अधेड़ की मौत 3 लोग घायल,जनपद कासगंज के अमांपुर कोतवाली के सुभाष नगर का रखने बाला है मृतक महेंद्र,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कराया सीएचसी सोरों में भर्ती,पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नाम भर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,कासगंज सोरों मार्ग स्थित गांव प्रहलादपुर के पास की घटना।