जनपद में तेज रफ्तार का कहर,

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:– जनपद में तेज रफ्तार का कहर,
तेज रफ्तार कार व ऑटो की आमने सामने हुई जोरदार भिडंत,
भिड़ंत में टेम्पो में सवार 60 वर्षीय महिला की हुई मौके पर मौत,
टेम्पों चालक सहित 04 लोग हुए गंभीर रूप से घायल,
सहावर सीएचसी में कराया गया सभी घायलों को भर्ती,
सीएचसी सहावर से ऑटो चालक सहित दो लोगों को किया जिला अस्पताल रैफर,
सहावर थाना क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव चांडी के समीप की घटना।