एटा में तेज रफ्तार का कहर…दों बाइको की आमने सामने की भिड़ंत मे एक की मौके पर ही हुई मौत

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में तेज रफ्तार का कहर…दों बाइको की आमने सामने की भिड़ंत मे एक की मौके पर ही हुई मौत,दो गंभीर रूप से घायल हुए युवकों की सीरियस हालत के चलते इलाज के लिए आगरा ले जाते वक्त एक और ने भी दम तोड़ा, अब मरने वालों की संख्या हुई 2 लोग,एक गंभीर घायल को आगरा एसएन मेडीकल कॉलेज में कराया एडमिट,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,सड़क हादसे में संजय गुप्ता पुत्र रामखिलाड़ी गुप्ता निवासी नई बस्ती की मौके पर ही हुई मौत, दूसरे ने रास्ते मे दम तोड़ा,राघवेंद्र पुत्र बाबूराम एवं राहुल पुत्र उदय यादव निवासी बेगूसराय बिहार गंभीर रूप से हुए थे घायल,थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जी.टी रोड स्थित स्टेडियम के सामने की घटना!