March 15, 2025

तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर

 तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर

बुलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार हुआ घायल

स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया हॉस्पिटल

हेलमेट ना लगाए होने की वजह से बाइक चालक के सर में आई थी गंभीर चोटें

थाना कोतवाली देहात के नहर बालागंज का मामला

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)- जनपद बलरामपुर के अंतर्गत सदर विकासखंड के बलरामपुर उतरौला संपर्क मार्ग पर नहर बालागंज के समीप बलरामपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार अधेड़ शख्स को मारी जोरदार टक्कर बोलेरो की जोरदार टक्कर से सलमान पुत्र रफीक निवासी जोकहिया थाना कोतवाली देहात गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल हेलमेट न लगाए होने के चलते सर में आई चोंटे आते जाते राहगीरों व स्थानीय निवासियों के द्वारा 108 एंबुलेंस से घायल बाइक चालक को पहुंचाया गया संयुक्त चिकित्सालय उपचार जारी बोलेरो चालक मौके से बुलेरो छोड़कर हुआ फरार। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम न लग पाने की वजह से आए दिन हो रहे सड़क हादसे फिर भी तेज रफ्तार वाहनों पर नहीं लग पा रहा लगाम अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर क्या तेज रफ्तार वाहनों पर लग पाएगा लगाम या ऐसे ही होते रहेंगे सड़क हादसे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in