पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भेंट किया ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में सात दिनों में आठ FIR की गई है जिसमे पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को जेल भेजा जाना साबित करता है कि स्थानीय नेताओं के दबाव में पुलिस इस प्रकार का कार्य कर रही है।
सात दिनों में आठ FIR लिखे जाने की लखनऊ स्तर के अधिकारी से जांच करवाने की मांग की गई।