गुलदार का हमला

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– इन दिनों गुलदार की दहशत से लोगों का जीना मुहाल हो चला है गुलदार आए दिन लोगों पर जानलेवा हमला करने से बाज नहीं आ रहा है अभी हाल ही में गुलदार के शिकार ने एक मासूम बालिका को निवाला बना कर मौत की नींद सुला दिया था तो वही आज एक महिला जंगल में पशुओं के लिए चारा काटने के दौरान गुलदान ने महिला की गर्दन पर वार कर हमला कर दिया महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर दौड़े ग्रामीणों ने बमुश्किल घायल महिला को गुलदार के चंगुल से बचाकर आजाद कराया हालांकि महिला इस वक्त सीएससी में भर्ती है।
बिजनौर की नगीना रेंज के दर्जनभर गांव में पिछले 1 हफ्ते से ज्यादा दिनों से गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है अभी हाल ही में गुलदार ने पहली वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया जब एक मासूम बालक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया घायल बालक इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है उसके बाद दूसरा हमला गुलदार ने 14 साल की बालिका को अपना निवाला बना कर मौत की नींद सुला दिया तीसरी वारदात आज शाम को उस वक्त हुई जब 60 साल की राजू देवी नाम की बुजुर्ग महिला जंगल से पशुओं के लिए चारा काट रही थी कि इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग महिला की गर्दन पर वार कर दिया महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर बमुश्किल गुलदार के चंगुल से घायल बुजुर्ग महिला को छुड़ाया फिलहाल ओमवती देवी सीएचसी में भर्ती है डॉक्टर की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है आए दिन हो रहे गुलदार के हमले से जहां ग्रामीण बेहद ख़ौफ़ज़दा है तो वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी बेहद परेशान हैं।