November 15, 2025
Breaking

हेमंत बृजवासी ने जमकर मचाई धूम, नाचने को मजबूर हुए दर्शक

 हेमंत बृजवासी ने जमकर मचाई धूम, नाचने को मजबूर हुए दर्शक

एटा/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)– राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) में सोमवार की रात मथुरा के लाल हेमंत बृजवासी ने जमकर धमाल मचाया। उनकी आवाज के जादू से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और अपनी जगह खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही नृत्य करते दिखाई दे रहे थे। हेमंत बृजवासी कलर्स चैनल के राइजिंग स्टार कार्यक्रम के विजेता रहे हैं।


आपको बता दें जनपद मुख्यालय पर सैनिक पड़ाव में चल रहे एटा महोत्सव में मंगलवार की रात हेमंत बृजवासी का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए जनपद के सुदूर क्षेत्रों से लोग पहुंचे और कार्यक्रम का आनंद लिया। आपको बता दें हेमंत बृजवासी ने कई फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है तो वहीं गाने भी गाए हैं। हेमंत बृजवासी द्वारा जीनियस मूवी में जो गाना गाया गया है उसको सुनने के लिए श्रोताओं ने शोर मचाया।

जिसके बाद हेमंत बृजवासी एक के बाद एक लगातार मंत्रमुग्ध करने वाले गाने गाते दिखाई दिए। हेमंत बृजवासी की आवाज के जादू ने प्रदर्शनी पंडाल में मौजूद प्रत्येक दर्शक को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हेमंत बृजवासी ने कहा कि मैं मथुरा से हूं और एटा भी बृज क्षेत्र में ही आता है इसलिए हम सब बृजवासी हैं। मथुरा के साथ-साथ में एटा का भी बेटा हूं।

मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर…, खाई के पान बनारस वाला…, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे… जैसे विभिन्न लोकप्रिय और रोमांचित करने वाले गाने गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। हेमंत बृजवासी के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रोटरी क्लब के सदस्य झूमते नजर आए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in