April 1, 2025

हजरत सईद सैय्यद अबू बक्र रहमतुल्लाह अलैह का सालाना तीन दिवसीय ईदगाह उर्स का मीलाद शरीफ के साथ हुआ आगाज

 हजरत सईद सैय्यद अबू बक्र रहमतुल्लाह अलैह का सालाना तीन दिवसीय ईदगाह उर्स का मीलाद शरीफ के साथ हुआ आगाज

भोगांव/ मैनपुरी/ हजरत सईद सैय्यद अबू बक्र रहमतुल्लाह अलैह ईदगाह भोगांव होली की छट पर लगने वाले सालाना तीन दिवसीय उर्स का हुआ आगाज मंगलवार की देर रात मीलाद शरीफ हुयी, मीलाद शरीफ बाद फतेहा ख्वानि जामा मस्जिद के मौलाना खालिद रजा नूरी द्वारा की गयी ,फातेहा ख्वानि दुआ के दरम्यान देश मे अमनो चैन और देश की तरक्की की दुआ मांगी गयी |

उर्स के संचालक डॉo अयाज मंसूरी ने बताया क़ि बुधवार क़ि देर शाम से बाबा की शान मे बाहर से आयी मशहूर कब्वाल पार्टियां जिसमे शमाईल साबरी कव्वाल पार्टी अलीगढ़, अयाज अली कव्वाल पार्टी आगरा , अमिर इमरान कव्वाल पार्टी समधन , तारिक चिश्ती कव्वाल पार्टी कासगंज, जहीर साबरी कव्वाल पार्टी समसाबाद अपने अपने कलाम पेश करेंगी |

उर्स कमेटी के सदर लाल मोहम्मद ने बताया सभी अक़ीदत मंदो के लिए कमेटी की जानिब. से तबर्रूक का इंतजाम किया गया है बाहर से आये हुए जयरीनो एवं कव्वाल पार्टियों के रुकने और खाने का इंतजाम कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी किया जायेगा।

मीलाद शरीफ के मोके पर अली मोहम्मद गुल्लू मास्टर, बबलू उर्फ कमल हसन,मुवीन, शहनूर, शाहनवाज, शानू, आरिफ, इरशाद, अली हसन, इकरार उर्फ़ डाक्टर, रिजवान, नाजिम उर्फ़ तोता, इकराम, रियाज, लल्ला, पप्पन, राज मंसूरी, आदिल, बन्ने, आदि लोग मौजूद रहे!

Mohd Dilnvaj