August 8, 2025

बड़ी बलिया वार्ड एक से हयातुन निशा ने नामांकन पत्र दाखिल की.

 बड़ी बलिया वार्ड एक से हयातुन निशा ने नामांकन पत्र दाखिल की.

बेगूसराय/बिहार:( कोनैन)– बलिया नगर परिषद क्षेत्रों में लगातार चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार के दिन बलिया नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड संख्या 1 से महिला उम्मीदवार के तौर पर मोहम्मद सरफराज की पत्नी हयातुन निशा ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कुमार के समक्ष दाखिल की. उम्मीदवार हयातुल निशा ने मीडिया को बताई कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक में हमारी पहली प्राथमिकता स्वच्छता, गरीबों के बीच आवास, नाली, पक्की सड़कों का विकास करना है जिसको लेकर हम लगातार नामांकन से पहले भी लोगों के समस्याओं को लेकर तट पर खड़े रहते रहे हैं। मालूम हो कि हायतुन निशा बलिया के चर्चित पीर बाबा मामू भांजा मजार के मुतवल्ली खानदान से ताल्लुक रखती हैं। जिसका क्षेत्र में मजबूत पकड़ मानी जाती है। वहीं नगर परिषद क्षेत्रों में नामांकन को लेकर लगातार अनुमंडल परिसर में प्रत्याशियों एवं समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई। जिसको लेकर बलिया प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Bureau