मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु के लिए कासगंज में हवन पूजन शुरू
कासगंज/उत्तर प्रदेश:( जुम्मन कुरैशी )– मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु के लिए कासगंज में हवन पूजन शुरू ,
कासगंज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया हवन का आयोजन ,
वैदिक विधान से मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन का किया गया आयोजन ,
दर्ज़नों कार्यकर्ताओं ने हवन में लिया भाग,
मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना कर रहे हैं उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ,
पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज।
सपा के पूर्व सांसद और सपा जिला अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में किया गया हवन पूजन का अयोजन ,
शहर के बिलराम गेट स्थित सपा कार्यालय पर किया गया हवन पूजन का अयोजन।