हार्डवेयर दुकान मालिक ने सचिव पर लगाया भुगतान न करने का आरोप

पलिया ब्लाक में पेट्रोल लेकर पहुंचा था जगदीश, आत्मदाह की दी चेतावनी
लखीमपुर खीरी: (नूरुद्दीन) इलाके के नौगवां निवासी एक हार्डवेयर दुकान मालिक ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर पंचायत सचिव पर भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी। इससे अधिकारियों में खलबली मच गई। बीडीओ ने मामले में हस्तक्षेप पर हार्डवेयर दुकान मालिक को समझाकर मामला शांत कराया। इलाके के कंधरहिया गांव निवासी जगदीश कुमार पुत्र राममूर्ति सोमवार को पेट्रोल लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए।
बताया कि एक साल पहले खालेपुरवा चौरी में पंचायत भवन बनवाए गए थे, जिसमें उसकी फर्म से मौरंग, बजरी, सरिया और सीमेंट आदि लिया गया था। आरोप है कि पंचायत सचिव द्वारा शुरूआत में एक लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अब बकाया पांच लाख 35 हजार 171 रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वह कई बार इस संबंध में सचिव से भी बात कर चुके हैं।
सांसद प्रतिनिधि और विधायक को भी शिकायती पत्र दे चुके हैं, जबकि बीडीओ से मौखिक दो बार रुपये दिलाने की मांग कर चुके हैं। जगदीश ने बताया कि लाखों की रकम फंसी है, इसलिये उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं है। उधर, आत्मदाह की सूचना पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने शिकायती पत्र लेकर रुपये दिलाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर दुकान मालिक शांत हुआ। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जल्द कार्रवाई की जाएगी