हमीरपुर/सर्राफा व्यापारी की दुकान से हुई चोरी की घटना में शामिल 25,000 रुपये के पुरुस्कार घोषित एवं वांछित 02 अभियुक्त, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– मुख्यालय के थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 27/12/2022 को ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर 02 अभियुक्तों 1)टीटू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी मैहर बादशाही थाना डॉकी जनपद आगरा 2)रवि पुत्र पप्पू सिंह निवासी चारबाग थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के क्रम में घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों 1)दौलत राम निवासी नगला गडरिया थाना फतेहाबाद जनपद फिरोजाबाद 2)गोरेलाल पुत्र ललिता निवासी लल्ली का डेरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर प्रकाश में आए थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ संदिग्ध व्यक्ति पतारा मोड़ थाना कुरारा में है। उपरोक्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कुरारा एवं एसओजी टीम प्रभारी मौके पर गए तो एक मोटरसाइकिल पर 02 संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की गई। जिसमें गोली अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए,थाना पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों(घायलों) को इलाज हेतु अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, मौके से दोनों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा व कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है साथ ही सुनार की दुकान से चोरी की गई तिजोरी को भी बरामद किया गया है।