March 15, 2025

शीतलहर सर्दी में दूसरे दिन भी कोहरे की चादर में ढका हमीरपुर

 शीतलहर सर्दी में दूसरे दिन भी कोहरे की चादर में ढका हमीरपुर

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– हमीरपुरसर्दी की ठिठुरन से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर में पारेके तापमान में एकदम गिरावट आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोग इस कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरन की वजह से कांपते नजर आ रहे है, रोड में चलने वाली गाड़ियों की गति कोहरे की वजह से थम सी गई है, यहां तक कि जगह-जगह लोग अपने को बचाने के लिए आग जलाकर ता नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही साथ ठंड से बचने के लिए अनेकों ने अनेक उपाय किए जा रहे हैं, जिसके तहत लोग चाय की चुस्कियां भी लेते नजर आ रहे हैं जिससे कि ठंड से बचा जा सके वहीं प्रशासन तो लाख दावे कर रहा है की ठंड से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने दी जाएगी इसके लिए पूरी व्यवस्था करने का दवा भी प्रस्तुत कर रहा है।

पूरा मामला हमीरपुर मुख्यालय का है, जहां इस कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए, जिसमें की 6 रेन बसेरा बनाए गए हैं जिससे कि राहगीरों को ठंड से बचाया जा सके जिसमें नगर पालिका परिषद हमीरपुर में एक सुमेरपुर नगर पंचायत में एक कुरारा नगर पंचायत में एक रेन बसेरा बनाए गए हैं, इसके साथ ही जनपद में कुल 6 रन बसेरा बनाए गए हैं, महिला पुरुष अस्पताल, बस स्टैंड, तहसील, आकील तिराहा, रानी लक्ष्मीबाई तिराहा, आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, इसी के साथ साथ सभी ग्राम पंचायतों को भी निर्देशित किया गया है कि अपने अपने यहां अलाव जलाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें, लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार 2850 लोगों को चिन्हित कर उनको कंबल वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है, हमीरपुर के राहुनिया धर्मशाला में अलाव ताप रहे अनवार अहमद ने बताया कि इतनी कड़ाके की ठंड पढ़ने के बावजूद भी नगरपालिका ने कोई खास अलाव, व लकड़ी की व्यवस्था नहीं की लेकिन हम को ठंड से बचने के लिए लोगों की मदद के द्वारा आग जलाने का कार्य कर रहे हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in