June 25, 2025

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कबरई का किया गया अर्द्दवार्षिक निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में दिये आवश्यक निर्देश

 अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कबरई का किया गया अर्द्दवार्षिक निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में दिये आवश्यक निर्देश

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–आज दिनांक 30.12.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा आर0 के0 गौतम द्वारा थाना कबरई का अर्द्दवार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्पडेस्क, अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया, रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने हेतु व पाई गई कमियों को दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात बन्दी गृह, मालखाना, शस्त्रागार इत्यादि का निरीक्षण किया गया व मिशन शक्ति योजना के क्रम में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का गहन निरीक्षण करते हुए रिकार्ड रजिस्टर व प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लावारिस वाहनों एवं मालों का विधिक निस्तारण सुनिश्चिचत करने व थाने की साफ-सफाई उच्चकोटि की बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात थाना कबरई में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी व सम्बन्धित को निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई बिनोद कुमार, स्टेनो अपर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित थाना कबरई में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in