September 19, 2025
Breaking

हैदर अली की शायरी युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित करती है :अरविंद वशिष्ठ

 हैदर अली की शायरी युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित करती है :अरविंद वशिष्ठ


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– आज शायर हैदर अली द्वारा लिखित रुबाइयाँ नामक पुस्तक का विमोचन पूर्व मंत्री अजय सूद एवं अरविंद वशिष्ठ सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया!


हैदर अली का शॉल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया!
श्री अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि हैदर अली शायर के साथ-साथ एक समाजसेवी भी हैं जिन्होंने 45 बार रक्तदान किया है वह एक लोकप्रिय शायर हैं उनकी शायरी युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है!


हैदर अली ने शेर पड़ते हुए कहा कि नमाज से दुनिया में ईज़्ज़त नसीब होती है,नमाज़ से रिस्क से बरकत नसीब होती है, नमाज़ से चेहरे को ज़ीनत नसीब होती है,
ज़मी पे आ के फलक से ये काम करते हैं, नमाज़ियों को फ़रिश्ते सलाम करते है।देश भक्ति शेर पड़ते हुए कहा
जो लोग मुल्क की मिट्टी के वफादार नही है, वो लोग किसी रहम के हकदार नही है,भारत पे फिदा होने का अरमान है दिल में, हम लोग अजादार है ग़द्दार नही है।


उक्त अवसर नीरज अग्रवाल,चौधरी असलम शेर खान ,विनोद विलियम ,प्रभा पाल, मनीषा पांडे, निखिल पाठक ,सैयद अली, आफताब,मनीष रायकवार, अभिषेक कन्नौजिया,विशाल वर्मा,बॉबी आब्दी अमित चक्रवर्ती अभिषेक दिक्षित सिद्धार्थ गौतम आदि उपस्थित रहे!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in