November 15, 2025
Breaking

हैदर अली ने किया 43 वी बार रक्तदान

 हैदर अली ने किया 43 वी बार रक्तदान


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– हैदर अली एक्टर ने आज सिविल अस्पताल में 43 वी बार रक्तदान किया।हैदर अली ने बताया कि मैने आज का रक्तदान अपने बड़े भाई और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन के जन्मदिन पर उन्हें गिफ्ट दिया है।हैदर अली ने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपने बड़े भाई, समाज सेवी अरविन्द वशिष्ठ के जन्मदिन पर भी रक्तदान किया था। हैदर अली ने बताया कि वो साल में 4 बार रक्तदान करते है।

हैदर अली ने बताया कि उन्होंने अपना नंबर सिविल अस्पताल, मेडिकल ओर अनेक सामजिक संस्थाओं में दे रखा है जब भी उनके पास फोन आता है तो वह बिना किसी जाति भेदभाव के रक्तदान करने चले जाते है।हैदर अली को रक्तदान करने पर झाँसी के CMO ओर CMS सिविल अस्पताल के डॉक्टर राजपूत ने शील्ड ओर सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया।हैदर अली ने बताया कि रक्तदान करना एक नेक काम है इसमे सबको आगे बढ़ना चाहिए।नेक काम करने से आपका नाम और सम्मान दोनो होता है।हैदर अली ने कहा कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in