हाफिजगंज पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ , एक गिरफ्तार , एक फरार

बरेली:(वसीम अहमद)-– बरेली के हाफिजगंज थाना पुलिस ने एक नाजायज शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा और बड़ी संख्या में निर्मित और अर्ध निर्मित तमंचा बरामद किए हैं। पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। थाना प्रभारी हाफिज गंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया ऑपरेशन पाताल के तहत पकड़ा गया अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर है और इसका एक साथी फरार हो गया है इसकी तलाश जारी है।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सीओ नवाबगंज के नेतृत्व में ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत जंगल में अबैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है जो नाजायज शस्त्र बनाती थी । शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री में दो तमंचे 12 बोर निर्मित और दो तमंचे 12 बोर अर्ध निर्मित एक बंदूक पोनिया 315 बोर ,बंदूक की लोहे की बॉडी एक अदद डाई मशीन , नाल तमंचा , हथौड़ा , और बड़ी संख्या में असला बनाने वाले औजार बरामद किए हैं। अपराधी को पकड़कर न्यायालय भेजा जा रहा है जहां कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।