November 15, 2025
Breaking

गंदगी फैलाने का विरोध करना पड़ा भारी लाठी से जमकर मारपीट के बाद भी दबंग दम्पत्ति ने किया जीना दूभर

 गंदगी फैलाने का विरोध करना पड़ा भारी लाठी से जमकर मारपीट के बाद भी दबंग दम्पत्ति ने किया जीना दूभर


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– हरिजन कालोनी हंसारी में दरवाजे पर गंदगी फैलाने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसन ने गाली गलोज कर लाठी से जमकर मारपीट की,जब वह उलाहना देने दबंग महिला के जेठ के यहां गई तो उसने गाली गलोज,अभद्रता कर उसे कमरे में बंद कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना प्रेमनगर में दबंग अर्चना व उसके पति रवि के खिलाफ धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। दबंग महिला द्वारा लाठी से मारपीट का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।


थाना प्रेमनगर क्षेत्र अन्तर्गत हरिजन कालोनी हंसारी निवासी श्रीमती पिंकी पत्नी प्रदीप कुमार वाल्मीकि ने एसएसपी व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि विगत 05 सितंबर को दरवाजे पर गंदगी फैलाने से रोकने पर पड़ोसन अर्चना ने गाली गलोज कर लाठी से जमकर मारपीट कर दी थी।जब वह अर्चना के जेठ के यहां शिकायत करने पहुंची तो वहां जेठ सूरज ने भी गाली गलोज कर कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विगत 16 सितंबर को रवि ने उसके पति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, इतना ही नहीं अर्चना व रवि ने झूठे आरोप लगाते हुए फर्जी शिकायत भी कर दी है। पीड़िता पिंकी ने बताया कि उक्त दबंग दम्पत्ति का आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो से मेलजोल होने के कारण वह कभी भी उसके परिवार के साथ अनहोनी कर सकते हैं।

Bureau