March 15, 2025

रामपुर में गुल्ली बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन

 रामपुर में गुल्ली बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन

स्वदेशी खेल गुल्ली बल्ला की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई 40 टीमें, 8 टीमों ने दिखाया जौहर

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–रामपुर में सम्मानित स्वदेशी लोकप्रिय खेल गुल्ली बल्ला या गिल्ली डंडा की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 3 दिवसीय गुल्ली बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता की आज शुरुआत की गई। आज 8 टीमों ने गुल्ली बल्ला प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया।

रामपुर में लोकप्रिय स्वदेशी सम्मानित खेल गुल्ली बल्ला को बढ़ावा देने के लिए गुल्ली बल्ला स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा गुल्ली बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज इसकी शुरुआत फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में नियमानुसार की गई। आज गुल्ली बल्ला की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मारिया खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह और रीजनल मैनेजर एसबीआई ने की। प्रतियोगिता के आयोजक फरहत अली खान ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेशभर की 40 टीमें भाग ले रही हैं।

पूर्व सेनानायक सीआरपीएफ, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी आई ए खान हुए शामिल

गुल्ली बल्ला प्रतियोगिता का स्वदेशी उच्चारण के साथ आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पूर्व सेनानायक सीआरपीएफ आइ ए खान शामिल हुए। आई ए खान राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं। फरहत अली खान ने बताया कि प्रतियोगिता का अब हर साल आयोजन किया जाएगा। आज मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं रीजनल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त परवेज निजामी, इकबाल अली खान, आसिफ अली खान, जकी उर रहमान, मुख्तार खान, तुषार शर्मा, जमील अहमद, डॉ अनूप सिंह, रेहान जमीर खान के अतिरिक्त बड़ी संख्या में गुल्ली बल्ला प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in