August 13, 2025

जीआरपी ने कामाख्या एक्सप्रेस से 626 कछुए बरामद किया

 जीआरपी ने कामाख्या एक्सप्रेस से 626 कछुए बरामद किया

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– खबर ग़ाज़ीपुर से है जहां जीआरपी ने कामाख्या एक्सप्रेस से 626 कछुए बरामद किया है।इस दौरान जीआरपी ने कछुआ तस्करी करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है।पकड़ी गई महिलाएं सुल्तानपुर से कछुए लेकर असम के जलपाईगुड़ी जा रही थी।पुलिस ने बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंपा दिया है,जबकि कछुआ तस्करी करने वाली महिलाओं के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Bureau