September 19, 2025
Breaking

किराना व्यापारी की बेटी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन

 किराना व्यापारी की बेटी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन

कासगंज:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर के किराना व्यापारी संजय अग्रवाल की पुत्री तान्या गर्ग ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में होने वाले 17 जून से 19 जून तक कराटे चैंपियनशिप में तान्या गर्ग ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

आपको बतादें कि तान्या ने ब्रॉन्ज मेडल 68 किलोग्राम भार में जीतकर हासिल किया है। इसके लिए तान्या 4 वर्ष से मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में अचीवर मार्शल अकैडमी में तैयारी कर रही थी। तान्या ने बताया मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे परिजनों और मेरे कोच अमित यादव को जाता है और ऐसी तैयारियां में आगे के लिए भी करती रहूंगी। तान्या को ब्रॉन्ज मेडल मिलने से परिवार में खुशी की लहर है।

Bureau