गोपालदास जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)– रामचरित्र मानस पर टिप्पणी करने वाले मूर्ख लोग होते है। उनके टिप्पड़ी करने से कोई फर्क नहीं पड़ता। साथ ही उन्होंने कहा श्री राम मंदिर का जल्द निर्माण कार्य पूरा होगा साथ ही मथुरा में भी जल्द मंदिर बनेगा।
शनिवार को झांसी आए रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत श्री 1008 नित्य गोपाल दास जी महाराज प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झांसी कुंज बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां देर रात विश्राम करने के बाद रविवार की सुबह वह लक्ष्मी गेट बाहर स्थित ओम शांति नगर स्थित राकेश अग्रवाल उर्फ राजू के आवास पहुंचे। जहां समस्त ओम शांति नगर कॉलोनी वासियों और बबीना विधायक राजीव सिंह तथा उनकी पत्नी कमली, हैड टीटी महेंद्र सेन व राजीवपचौरी ने हार माला पहना कर उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूर्व मंत्री रमेश शर्मा के आवास के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए बताया की श्री राम चरित्र मानस पर मूर्ख लोग टिप्पणी करते है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वही उन्होंने कहा राम मंदिर अयोध्या का जल्द निर्माण कार्य पूरा होगा साथ ही मथुरा में भी भव्य मंदिर बनेगा। इस दौरान स्वागत में अलका अग्रवाल, अनूप गर्ग, नीरज गर्ग, रश्मि गर्ग, प्रांजल, आरजू, नम्रता, मुकेश मिश्रा, बीडी शर्मा आदि उपस्थित रहे।