August 13, 2025

खीरी में हुआ केडिट आउटरिच का भव्य कार्यक्रम, डीएम ने किया शुभारंभ

 खीरी में हुआ केडिट आउटरिच का भव्य कार्यक्रम, डीएम ने किया शुभारंभ

डीएम ने 04 उत्तराधिकारियो को दी 02-02 लाख की चेक

521 लाभार्थियों को 88.08 करोड़ ऋण की सौगात

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 88.08 करोड़ लोन को मिली स्वीकृति

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–बुधवार को “आजादी का अमृत महोत्सव” व आइकॉनिक वीक एक्टिविटीज 6-12 जून, 2022 के तहत इण्डियन बैंक के तत्वावधान, जनपद के सभी बैंकों के समेकित सहयोग से “केडिट आउटरिच कार्यक्रम” का विलोबी हाल सभागार में भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों ने विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 521 लाभार्थियों को 88.08 करोड़ का ऋण स्वीकृत हुआ।

बुधवार की करीब 11:30 बजे क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लखनऊ मण्डल के मण्डल प्रमुख प्राणेश कुमार, लखीमपुर मण्डल के मण्डल प्रमुख मिथिलेश कुमार की मौजूदगी में दीप जलाकर किया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक बीएस राणा एवं विभिन्न बैंकों के बैंक समन्वयक व ग्राहकगण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम मे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सुरक्षा बीमा योजना में रू.12 वार्षिक प्रीमियम व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत रू.330 वार्षिक प्रीमियम के अन्तर्गत चार लाभार्थियों को रू. दो-दो लाख की धनराशि का चेक मृतक के उत्तराधिकारी को क्लेम के रूप में प्रदान की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 151 स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृत किया, जिसमें इण्डियन बैंक द्वारा 125 स्वयं सहायता समूहों को डीएम ने स्वीकृत पत्र बांटे।

अग्रणी जिला प्रबंधक बीएस राणा ने बताया कि केडिट आउटरिच कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत 06 से 12 जून के मध्य आइकॉनिक वीक एक्टिविटीज अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत इण्डियन बैंक के तत्वावधान, खीरी की सभी बैंकों के समेकित प्रयासों से “केडिट आउटरिच कार्यक्रम” का आयोजन हो रहा, जिसमें 17 बैंकों की 251 शाखाओं ने प्रमुखता से प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की किसानों को लाभान्वित करने वाली योजना “किसान भागीरादारी प्राथमिकता हमारी” के अन्तर्गत पीएम किसान सम्माननिधि के लाभार्थियों में से 87.02 फीसदी लाभार्थियों को केसीसी से आच्छादित किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) बीएस राणा ने सभी बैंक के शाखा प्रबन्धकों, अधिकारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंशा की एवं सभी ग्राहकों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिये हार्दिक बधाई दी।

बताते चलें कि इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से सुदढ़ करना है, ताकि कोविड-19 के दुष्प्रभाव से कमजोर हुई आर्थिक व्यवस्था को सुधारा जा सके और लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा, बैंकों द्वारा विभिन्न खुदरा ऋण, कृषि ऋण के साथ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमी को ऋण आसानी से उपलब्ध कराया जाता है।

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम : स्वयं सहायता समूह के स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र

डीएम ने किया स्टालों का अवलोकन, उत्पाद व विपणन की ली जानकारी

विलोबी हॉल में इंडियन बैंक के तत्वावधान में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्थल आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से तैयार किए गए उत्पादों एवं उनके विपणन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान बैंक के आला अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह को किए गए वित्त पोषण की जानकारी दी। इस दौरान डीएम के साथ लखनऊ मण्डल के मण्डल प्रमुख प्राणेश कुमार, लखीमपुर मण्डल के मण्डल प्रमुख मिथिलेश कुमार, एडीएम बीएस राणा मौजूद रहे।

इन बैंकों ने ऋण बांटने में दिखाई दिलचस्पी

भारतीय स्टेट बैंक 24.48 करोड़, इंडियन बैंक 20 करोड़, एक्सिस बैंक 7.8 करोड़, आर्यावर्त बैंक 6.27 करोड़, पंजाब एंड सिंध बैंक 3.2 करोड़ धन राशि का ऋण क वितरण किया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों ने विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 521 लाभार्थियों को 88.08 करोड़ का ऋण स्वीकृत व वितरित किया।

Bureau