शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मैं भव्य शोभायात्रा

गुरसराय/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुलीन जैन)–गुरसराय के मेन बाजार मैं त्रिवेणी सुपरमार्केट के अंदर शिव जी की परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा परमहंस अग्रवाल की परिवार द्वारा की गई इसके बाद शिव बारात मैं हाथी और ढोल नगाड़े के साथ महिला पुरुष की भारी संख्या मैं गुराई बाजार मेन बाजार होते हुए नगर के प्रमुख चौराहे से निकालकर त्रिवेणी सुपर मार्केट पर समाप्त की गई इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर अमित गर्ग ने कहा शिव मंदिर भक्तों के लिए समर्पित किया गया