अवनी क्लासेज का हुआ भव्य शुभारंभ

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– झांसी जनपद के बड़ागांव नगर में आज अवनी क्लासेज का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र प्रताप सिंह रहे व अध्यक्षता जिलध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अमित सिंह जादौन ने की । सर्वप्रथ म मुख्य अतिथि ने मा सरस्वती का पूजन कर फीता काटकर कोचिंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर ने कहा वह बालिकाओं को एक वर्ष तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे चाहे वह किसी भी कक्षा की हो । कार्यक्रम का संचालन विनय झा व आभार कमलेश कुशवाहा ने किया।