सौभाग्य फीलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप फीता काट कर का भव्य उद्घाटन

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)–फतेहपुर जिले के लखनऊ मार्ग स्थित गाढीवा मंडी के पास सौभाग्य फीलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन इंडियन ऑयल के सेल्श ऑफिसर गौरवेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया इस मौके पर जिले के तमाम भाजपा नेता व किसान नेता उपस्थित रहे वहीं सौभाग्य फीलिंग स्टेशन के प्रोपाइटर पप्पू सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि पम्प में ग्राहक के साथ किसी प्रकार का कोई ऐसा ब्यवहार नही किया जाएगा जिससे ग्राहक को किसी प्रकार की शिकायत हो पूर्णतया सुद्धता की गारंटी को देखते हुए पेट्रोल व डीजल की माप भी सही की जाएगी और कर्मचारियों को औगत कराया गया है कि जिस तरह आस पास की आम जनता हम लोगों पर भरोसा करती है आज देखा जा सकता है कि लोगों का उद्घाटन में तांता लगा हुआ है तो इस विश्वाश को कायम रखना है जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी ।
वही किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के मालिक व प्रोपाइटर से अनुरोध है कि यह क्षेत्र गरीब किसानों पिछड़े वर्ग के व्यापारियों का क्षेत्र है इसको देखते हुए काम की पारदर्शिता सूचिता सुद्धता ग्राहकों के प्रति समर्पण ईमानदारी की जाएगी तो बहुत ही बड़े पैमाने पर बिक्री की जा सकती है ऐसा आग्रह पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों से करते हैं इस शुभ मौके पर उदय प्रताप सिंह, भाजपा नेता रामप्रताप सिंह जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, गोपाल गुप्ता,नरेंद्र सिंह एडवोकेट, एवम तमाम वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।