सरकारी सफाई कर्मचारी प्राइवेट लोगों से साफ सफाई क़ा ले रहे है,काम

सफाई कर्मचारी अधिकारी बने प्राइवेट मजदूरों क़ो दे रहे है, दिशा निर्देश
ललितपुर/मडावरा:(संवाददाता इमरान मंसूरी)-क़स्बा मडावरा में साफ-सफाई क़ा कार्य चल रहा जहाँ सरकारी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी साफ-सफाई के लिये लगाईं गई है।लेकिन दुर्भाग्य की बात तो है,कि सफाई कर्मचारी मोटी वेतन पाने के बाद भी साफ सफाई करने में शर्म महसूस समझते है।सफाई कर्मचारी अपनी जगह पर प्राइवेट मजदूरों से साफ-सफाई क़ा काम करा रहे है,और स्वंम सफाईकर्मी अधिकारी बने खड़े है,और प्राइवेट मजदूरों क़ो दिशा निर्देश दे रहे है।
सरकारी सफाई कर्मचारी प्राइवेट लोगों से साफ सफाई क़ा काम ले रहे है,और सरकारी सफाई कर्मी मोटी वेतन लेकर अधिकारी वन कर खड़े है,ऐसे सफाई कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही कब होगीं।ऐसे लापरवाह कर्मचारियों की बजह से काम करने वाले लोग नौकरी में नहीं आ पाते और ऐसे लापरवाह कर्मचारी स्वंम सरकार से वेतन के रूप मोटी रकम लेकर प्राइवेट लोगों से काम करवा रहे है,अब देखना यह है कि विभाग इन लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करता है,या सारा खेल ऐसे ही चलता रहेगा।लापरवाह कर्मचारी विकास खंड मडावरा के ग्राम पंचायत पीड़ार, मजगुआ,रमगड़ा में तैनात है।