March 15, 2025

देश को तोड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार

 देश को तोड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार

भविष्य में 500 साल तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता – मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली/उत्तर प्रदेश संवाददाता वसीम अहमद:– ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा की देश में दो शक्तियां ऐसी है जो देश को तोड़ने और देश में नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है, पहले वो व्यक्ति हैं जो धार्म का चोला पहनकर अपना सियासी वजूद कायम करने में लगे हुए हैं जो बागेश्वर धाम के बाबा श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी है। और दूसरे व्यक्ति का नाम श्री स्वामी प्रसाद मौर्य है जो समाजवादी पार्टी के महासचिव है।

मौलाना ने कहा इनमें एक व्यक्ति भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का आंदोलन चला रहा है, जगह जगह विशाल जनसभाएं की जा रही है। और दूसरा व्यक्ति देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्था वाली किताब रामचरित्रमानस की तौहीन करता फिर रहा है, सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किताब के पन्नों को जलाया जा रहा है। ये तमाम घटनाएं दो समुदाय के दरमियान सम्प्रदाय दंगा कराने की शाजिश रची जा रही है और देश के अंदर नफरत फ़ैलाने, समाजिक ताने बाने को बिखेरने और देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

मौलाना बरेलवी ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांगा की है की इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और इनकी नफरत फ़ैलाने वाली सभाओं पर प्रतिबंध लगाया जाए और साथ ही इस बात की जांच कराई जाए की इनके पीछे कौन सी ताकतें हैं जो देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने कर तुली हुई है, मैं दावे से कहता हूं कि भारत भविष्य में 500 साल तक हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता है, ये देश जम्हूरियत में भरोसा रखने वाला है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम जमात

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in