चांदपुर में पांच करोड की लागत से बनेगा राजकीय कन्या इंटर कालेज, मंत्रियों ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:–केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने चांदपुर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का शिलान्यास कर कहा कि भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।शासन द्वारा स्वीकृत विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम चांदपुर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान तथा नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। हालांकि भूमि चयन आदि प्रक्रिया में लगे समय के कारण कार्य में विलंब हुआ है, लेकिन आज शिलान्यास के साथ कॉलेज के शीघ्र निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं संबंधी योजनाओं का विस्तार कर चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षित, जागरुक एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं।