September 19, 2025
Breaking

फर्जी मदरसों के नाम पर किया जा रहा है लाखों रुपए का हर महीने सरकारी गबन। , कलाम कुरैशी

 फर्जी मदरसों के नाम पर किया जा रहा है लाखों रुपए का हर महीने सरकारी गबन। , कलाम कुरैशी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–मोहम्मद कलाम कुरेशी राष्ट्रीय सचिव ऑल ऑल इंडिया जमीअतुल के नेतृत्व में 1 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम ए डी एम महोदय को सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से बताया कुरेश बहार ओरछा गेट कपूर टेकरी कसाई मंडी क्षेत्र के निवासी गण है और सदियों से उक्त मोहल्ले में निवास करते आ रहे हैं शिक्षा के नाम पर बीस हजार की आबादी जीरो है एक भी सरकारी बेसिक पाठशाला और मदरसा संचालक नहीं है छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा के लिए तरस रहे हैं और महंगाई के दौर में परिजनों अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ा पा रहे हैं एवं शिक्षित ना होने के कारण मोहल्ले वासी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए तरस रहा है शिक्षा ना होने के कारण लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि असी परसेंट लोग शिक्षित नहीं है किसी तरह की कोई सुविधा स्कूल मदरसा संचालक नहीं है फिर भी जानकारी के अनुसार कुछ मदरसा माफियाओं ने फर्जी कूटनीतिक तरीके से मोहल्ले नाम से 1 दर्जन से अधिक फर्जी मदरसे संचालक दिखाकर सरकार को पित्ती महीने लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं जबकि एक भी उक्त मोहल्ले में मदरसे संचालक ना होने के कारण 6 साल से लेकर 10 12 13 14 18 साल तक के बच्चे शिक्षा और तालीम के लिए तरस रहे हैं ज्यादातर बच्चे दुकानों मोटर पार्ट्स मेहनत मजदूरी करने के लिए मार्केट में जाते हैं एवं कुछ बच्चे कचरा बीनने का काम करते हैं परिजनों में आर्थिक कमजोरी की वजह से वह अपने परिवार बच्चों को उचित शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में सरकारी स्कूल मदरसा ना होने के कारण बीस हजार की आबादी शिक्षा और रोजगार के लिए तरस रही है इस मामले में जिलाधिकारी से मामले को गंभीरता से उठाते हुए निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है एवं सुन सरकारी स्कूल एवं मदरसे संचालक किए जाएं जिससे शिक्षा से वंचित आबादी को उचित शिक्षा मिल सके और विकास के रास्ते उक्त मोहल्ले से खोलें ज्ञापन के दौरान बबलू आजाद शाहरुख खान आरिफ कुरैशी सैयद अमीर अली मुस्तकीम बबलू कुरैशी चौधरी रईस कुरैशी राजू सद्दाम अली एडवोकेट शाहिद खान अफसर कुरेशी राशिद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Bureau