September 19, 2025
Breaking

शासन ने रिपोर्ट मांगी, सेना के अधिकारी पहुंचे स्टेडियम

 शासन ने रिपोर्ट मांगी, सेना के अधिकारी पहुंचे स्टेडियम

मुजफ्फरनगर(उत्तर प्रदेश)– सेना में भर्ती के लिए तैयार की गई अग्निपथ योजना की पहली भर्ती जिले में कराए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। शासन ने प्रशासन के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। उधर, सोमवार को सेना के अधिकारियों ने जगह के चयन के लिए दौरा किया। स्टेडियम और नुमाइश मैदान पर व्यवस्थाओं को देखकर अधिकारी लौट गए।


अग्निपथ योजना में युवाओं के लिए चार साल की विशेष ट्रेनिंग रखी गई है। विपक्ष ने देशभर में इसका विरोध किया था। सेना मुख्यालय के आदेश पर जिले में 20 सितंबर से 13 जिलों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। नए पैटर्न पर भर्ती को लेकर सेना के अधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। इस भर्ती में साढे़ सत्रह साल से 23 साल तक की आयु के युवा आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया पांच जुलाई से शुरू होने के साथ ही युवाओं में अग्निवीर बनने को लेकर उत्साह है। भर्ती की प्रक्रिया किस प्रकार होगी। भर्ती होने वाले युवक किस स्थान पर एकत्र होंगे, स्टेडियम में उनका प्रवेश किस प्रकार होगा। इस सब पर मेरठ से आए सेना के अधिकारियों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के अधिकारियों से चर्चा की।

Bureau