September 19, 2025
Breaking

वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा और पार्क की शासन ने दी स्वीकृति,-भूमि प्रस्ताव के लिए भोजला में हुई खुली बैठक

 वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा और पार्क की शासन ने दी स्वीकृति,-भूमि प्रस्ताव के लिए भोजला में हुई खुली बैठक


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की जन्मस्थली ग्राम भोजला में उनकी प्रतिमा की स्थापना और पार्क निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों की खुली बैठक हुई ।

अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई शाक्यवार सेवा समिति एवं झलकारी बाई के वंशजों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम से झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित कराये जाने की मांग की गई थी।जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम व भोजला के जिला पंचायत सदस्य बृजेन्द सिंह यादव के प्रयास से उक्त मांग पूर्ण हुई हैं।

  बैठक में जिला पंचायत सदस्य बृजेन्द सिंह यादव ने बताया कि भोजला में वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा की स्थापना और पार्क निर्माण को शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई हैं। जिला पंचायत ने उक्त कार्य हेतु  40 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी हैं। 
      भोजला  के प्रधान मनोज श्रीवास ने प्राइमरी स्कूल के पास स्थित भूमि का प्रस्ताव ग्रामीणों की खुली बैठक में भूमि प्रबंधन समिति के रजिस्टर पर रखा । उक्त प्रस्ताव पारित कराने के लिए भेजने का निर्णय लिया गया। 


बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव, वंशज मंगल सिंह, कोमल सिंह यादव, प्रेम विजय यादव, रामजी शरण यादव,मुन्नालाल यादव, के. एल. लच्छया, बिहारी लाल, रामरतन, राधा अहिरवार , गणेश शाक्य, नन्नू शाक्य,पन्नालाल, जितेन्द वीरन वानसिंह बृजकिशोर, बलराम, आकाश, देशराज, अरविन्द श्रीवास,जगदीश ,फूल सिंह  अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, बालचंद अहिरवार आदि उपस्थित रहें।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in