सभी पात्र व्यक्तियों को जागरूक कर तत्काल गोल्डन कार्ड बनाये जाएं:– जिलाधिकारी

ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाने से वंचित पात्रों को अभियान चला कर तत्काल आवास, शौचालय योजना में लाभान्वित किया जाये
मैनपुरी :(दिलनवाज)– जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कायर्क्रमों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के तत्काल गोल्डन काडर् बनाये जाएं, इस कायर् में आशा, आंगनवाडी कायर्कत्री, ग्राम प्रधान, कोटेदारों, सचिवों का सहयोग लिया जाए, कोटेदार अन्त्योदय राशन काडर् धारकों को गोल्डन काडर् बनवाने हेतु पे्ररित करें, पूतिर् अधिकारी अन्त्योदय राशन काडर्धारकों की ग्रामवार सूची उपलब्ध कराएं, सूची के अनुसार शेष पात्र व्यक्तियों के घर जाकर उन्हें गोल्डन काडर् से आच्छादिंत किया जाए, इस कायर् में खंड विकास अधिकारी नेतृत्व दें ताकि गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, गोल्डन काडर् की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रगति असंतोषजनक पाये जाने पर डा. संजीव राव बहादुर, डा. सुनील पाण्डेय, अशीम दुबे को, समय से वी.एल.ई. के उपस्थित न होने पर जिला प्रबन्धक जितिन मिश्रा, सौरभ दुबे को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निदेर्श दिये। उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पयार्प्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहे, दवाओं का मिलान, सत्यापन मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों, उप मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा किया जाए, स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं का स्टॉक रजिस्टर अद्यावधिक रहे। खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन ग्रामों का भ्रमण कर निमार्णाधीन कायोर्ं, मनरेगा के संचालित कायोर्ं, खाद-बीज की उपलब्धता, सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता, मध्यान्ह भोजन, विद्युत आपूतिर्, हैंडपंप की क्रियाशीलता, गौशालाओं, कराये गये कायोर्ं का सत्यापन करें, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नर गौवंश के बधियाकरण की व्यवस्था करें, कोई निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई न दे सुनिश्चित किया जाये।
श्री सिंह ने खंड विकास अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाने से वंचित पात्रों का अभियान चलाकर चिन्हांकन करें और उनकी सूची तैयार कर पात्र व्यक्तियों को तत्काल आवास, शौचालय योजना में लाभान्वित किया जाये। उन्होने कहा कि विकास कायर्क्रमों की प्रगति में जनपद की रैकिंग प्रदेश में 05वें स्थान पर चल रहा है लेकिन कुछ योजनाओं में अधिकारियों की लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिग खराब होने की आशंका है, सम्बन्धित अधिकारी इस ओर ध्यान दें और समय से निधार्रित लक्ष्यों, निमार्णाधीन कायोर्ं की प्रगति सुधारें यदि जनपद की रैंकिग की स्थिति खराब हुई तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध प्रभावी कायर्वाही होगी। उन्होने कायर्दायी संस्थाओं के अभियताओं, नगर निकाय, जिला पंचायत के अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि किसी भी परियोजना पर कायर् प्रारम्भ होने के समय, निमार्णाधीन कायर् के 50 प्रतिशत कायर् पूणर् होने, कायर् पूणर् होने के पश्चात तीनों चरण की फोटोग्राफी करायी जाये और उसे पत्रावली में रखा जाये साथ ही जनपद स्तर पर गठित तकनीकि समिति से समय-समय पर कायोर्ं की गुणवत्ता की जांच अवश्य करायी जाये। उन्होने उपस्थित विभिन्न कायर्दायी संस्थाओं के अभियंताओं, परियोजना प्रबन्धकों से कहा कि निमार्णाधीन कायोर्ं में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी दशा में मानकों की अनदेखी न की जाए, बजट से सम्बन्धित कोई भी परेशानी हो तो संज्ञान में लायें, निमार्ण कायोर्ं में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाये।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करने पर पाया कि अब तक 11015 आॅनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 8618 आवेदन पत्र अग्रसारित किये गये, अग्रसारिक किये गये आवेदन पत्रों में से 8348 को लाभान्वित किया गया, जिसमें प्रथम श्रेणी के 3102, द्वितीय श्रेणी के 3032, तृतीय श्रेण्ी के 1297, चतुथर् श्रेणी के 392, पंचम श्रेणी के 327 एवं षष्टम श्रेणी के 198 लाभाथिर्यों के खाते में 145.85 लाख रू. की धनराशि पे्रषित की जा चुकी है। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण, अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कौशल प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन आदि की बिन्दुवार गहन समीक्षा की। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निदर्ेशित करते हुए कहा कि संचालित गौशालाओं में उपलब्ध गोवंश के स्वास्थ्य की क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी नियमित रूप से जांच करें, पशुओं के टीकाकरण, ईयर टैगिंग की प्रगति सुधारी जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी.सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर्, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.के. सिंह, डी. सी. एन. आर. एल. एम. पी.सी. राम, उप निदेशक कृषि डी.वी. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार्, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निमार्ण, जल निगम, ट्यूबवेल, विद्युत, सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।