April 1, 2025

कुछ भी मुझे दे दे अपनी चौखट से उतारा कर के

 कुछ भी मुझे दे दे अपनी चौखट से उतारा कर के


भोगांव/ मैनपुरी /हजरत सईद सैय्यद अबू बक्र रहमतुल्लाह अलैह के होली की छट पर लगने वाले सालाना उर्स मे बुधवार की देर रात फतेहा ख्वानि के बाद बाहर से आयी कव्वाल पार्टी ने अपने अपने कलाम पेश किये ।

अरशद वारसी कब्बाल पार्टी समसाबाद जिस जिस पे नजर डाली दीवाना बना डाला, जाहीर साबरी कव्वाल ने मेरा ख़्वाजा दीवाना मुझे कोई गम नही,अमिर इमरान कब्बाल पार्टी गुरसह्यगंज ने मेरे अबू बक्र पिया , शमाईल साबरी कव्वाल पार्टी अलीगढ़ ने मेरे रसके कमर, अयाज अली कव्वाल पार्टी आगरा. ने मोहम्मद के शहर मे, तारिक चिस्ती कव्वाल पार्टी कासगंज ने, मुझे चढ़ गया चिस्ती रंग आदि कलाम पेश किये।

उर्स का संचालक डॉo अयाज मंसूरी एवं उर्स कमेटी के सदर लाल मोहम्मद ने बताया सभी अक़ीदत मंदो के लिए कमेटी की जानिब. से तबर्रूक का इंतजाम किया गया है।

CjYKMlNuYXBjaGF0LzEzLjMyLjAuNDkgKGlQaG9uZTE0LDU7IGlPUyAxOC4xLjE7IGd6aXApIAI=

इस मौक़े पर अतिथी क़े रूप मे वरिष्ठ पत्रकार नीलेश मिश्रा ,पंकज सक्सेना, अनुपम अवस्ती, मो शमी , हाफ़िज़ दिलनावाज पत्रकार, डॉoअलोक शाक्य मास्टर इमरान अली मोहम्मद, ,गुलजार शकील पत्रकार, नेत्रपाल पत्रकार ,प्रदीप सैनी पत्रकार ,डॉ हर्ष दीक्षित, बबलू उर्फ कमल हसन, गुल्लू मास्टर, मुवीन, शहनूर, शाहनवाज, शानू, आरिफ, इरशाद, शहरुद्दीन सभासद, अली हसन, इकरार उर्फ़ डाक्टर, रिजवान, नाजिम उर्फ़ तोता, इकराम, रियाज, लल्ला, पप्पन, राज मंसूरी, आदिल, बन्ने, रिहान गुलजार आदि लोग मौजूद रहे!

Mohd Dilnvaj