स्वहित से अधिक जनहित को महत्व दें : मण्डलायुक्त

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आज मण्डलायुक्त डॉ.आदर्श सिंह की अध्यक्षता में “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया, साथ ही कलाकारों द्वारा रामधुन का प्रस्तुतिकरण किया गया।
मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश को “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया और महात्मा गाँधी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजों से हमें आजादी दिलाई। यदि हमें महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देना है तो हमें, “स्वहित से अधिक महत्व जनहित को देना चाहिए”।
भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अतुलनीय योगदान रहा है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की ज्योति को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी जी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 153वीं जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक मनाने हेतु हम सभी आज यहां पर एकत्र हुए हैं, विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी “अन्त्योदय” की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना महात्मा गांधी के विचारों की देन है।
इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एस. एन. त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।