September 19, 2025
Breaking

युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

 युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

मोरना/उत्तर प्रदेश:– ककरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर युवती के परिजनों को पीटा। इसमें युवती के पिता सहित तीन घायल हो गए। घायलों को भोपा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शनिवार की सुबह युवती गोबर डालने गई थी। आरोप है कि गांव के ही युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती घर पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराया। युवती के पिता और भाई आरोपी के घर पर जाकर उसे समझा आए। कुछ देर बाद आरोपी पक्ष के आधा दर्जन लोग उनके घर में घुस आए और लाठी डंडों से हमला कर पिता सहित तीन को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

Bureau