August 10, 2025

गाजीपुर एसपी ने खोए मोबाइल को बरामद कर असली उपभोक्ताओं को सौंपा

 गाजीपुर एसपी ने खोए मोबाइल को बरामद कर असली उपभोक्ताओं को सौंपा

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– जहां एसओजी और सर्विलांस की टीम ने मोबाइल उपभोक्ताओं के खोए हुए 51 मोबाइल को बरामद कर उनको सुपुर्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एसपी रोहन पी बोत्रे ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दिया है। इस दौरान एसपी ने बताया कि मोबाइल उपभोक्ताओं की गुम हुई मोबाइल के लिए सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। जिसके लिए दो लोगों की टीम बनाई गई है। सर्विलांस और एसओजी की टीम की सक्रियता से एक माह के अंदर उपभोक्ताओं के खोए हुए 51 मोबाइल बरामद किया। बरामद 51 मोबाइल की कीमत 10 लाख है। जिसे एसपी रोहन पी बोत्रे खुद अपने हाथो से बरामद मोबाइल को मोबाइल मालिको को सुपुर्द किया। वहीं मोबाइल पा कर उपभोक्ता काफी खुश दिखे।

Bureau