पावर लूम कनेक्शन धारी मशीनों की शुरू हुई जियो टैगिंग

विभाग ने शुरू की विद्युत चोरी रोकने की कवायद।
झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–सरकार के द्वारा बुनकरों को पावर लूम कनेक्शन दिए गए हैं। तो वही बुनकरों के पावर लोगों का सत्यापन करने के लिए हैंडलूम विभाग के द्वारा जियो टैगिंग का कार्य शुरू किया गया है। झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले मऊरानीपुर तहसील में बड़ी संख्या में बुनकर निवास करते हैं।
बुनकरों को पावर लूम चलाने के लिए रियायती दरों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं। तो वहीं विभाग के द्वारा विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य पावर लूम कनेक्शन धारी बुनकरों कि मशीनों की जियो टैगिंग की जा रही है। जिससे यह स्थिति साफ हो सकेगी पावर लूम कनेक्शन का प्रयोग बुनकरों के द्वारा पावरलूम चलाने में ही किया जा रहा है।
इसके साथ ही पावर लूम से संबंधित विद्युत कनेक्शन पर सरकारी राहत का लाभ बुनकरों को मिल सके। इसी उद्देश्य को लेकर पावर लूम निरीक्षक झांसी सच्चिदानंद पांडे के निर्देशन पर हैंडलूम विभाग के विवेक कुमार स्वर्णकार के द्वारा बुनकरों के घर जाकर पावर लूम कनेक्शन का निरीक्षण करते हुए पावर लूम मशीन पर जियो टैगिंग की जा रही है।