September 19, 2025
Breaking

गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने पूर्व सपा विधायक वा वरिष्ठ सपा नेता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा अपनी व परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की

 गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने पूर्व सपा विधायक वा वरिष्ठ सपा नेता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा अपनी व परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के करीबी सज्जन यादव को देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया था। लेकिन रजिस्टर्ड आए एक लेटर को संज्ञान लेकर विधायक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला मुताबिक भाजपा के गरोथा सीट से विधायक जवाहर लाल राजपूत के कार्यकर्ता रविंद्र राजपूत ने उन्हे रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजा जिसने बताया की समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मिलकर सपा नेता सज्जन यादव भाजपा विधायक और उनके परिवार की शूटरों को बुलाकर हत्या करा सकते है। विधायक ने इस पत्र को संज्ञान लेकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने जांच के दौरान गत दिवस सज्जन यादव से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद उन्हें देर रात छोड दिया था। आज प्रेमनगर पुलिस ने सज्जन यादव सहित 117.506.120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in