गंजडुंडवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने दों शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस नें चोरी की घटना करने वाले दों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 19700, रूपये नकद एक सब्बल व एक नुकीला सरिया बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस नें रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर एच.एन. इन्टर कॉलेज की अधबनी बाउण्डरी के पीछे चोरी की योजना बना रहे दों शातिर आरोपी श्याम सिंह पुत्र सरनाम, सागर पुत्र श्याम सिंह निवासी बन्थला थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार हुये आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा तीन चोरियों और कबुली गई। जिसमें पहली चोरी सिढ़पुरा एटा रोड वैश्य खेरिया गाँव स्थित कपड़े की दुकान से की थी दूसरी चोरी ग्राम चौड़ियाई में कपड़े की दुकान से चोरी की थी और चोरी किया हुआ सामान हमने चलते फिरते लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया। तीसरी चोरी गाँव कर्मपुर के प्लांट पर एक जेनरेटर के डायनुमा का तार निकाला था जिसे हमने सस्ते दामों में बेच दिया था । आरोपियों से नुकीली सरिया लोहा व सब्बल के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि इससे हम किसी भी दुकान का सटर व ताला तोड़ देते है और मकान की दीवाल से ईटें निकालकर अन्दर घुसकर चोरी कर लेते है ।
तीनों चोरियों के सम्बन्ध में कोतवाली गंजडुण्डवारा पर अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली गंजडुण्डवारा में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।