August 9, 2025

गैंगस्टर की 80 लाख की संपत्ति कुर्क

 गैंगस्टर की 80 लाख की संपत्ति कुर्क

मैनपुरी:(दिलनवाज)– जनपद मैनपुरी में अरविंद नाम के अपराधी पर दो दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं । आपको बता दें कि अपराधी पर डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई कर संपत्ति सीज की गई है,मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


पुलिस की कार्यवाही से पेशेवर अपराधियों में हड़कंप
कुछ और अपराधी पुलिस के रडार पर हैं,मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जगतपुर निवासी अरविंद उर्फ बंटू पुत्र जगपाल की जिलाधिकारी के आदेश पर 80 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है।

कुर्क की गई संपत्ति में खेत, दो मंजिला मकान जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख एवं अन्य सामान है। कुल आंकी गई संपत्ति की कीमत लगभग 80 लाख है। जिनमें लूट, शराब तस्करी, हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी आदि मामले दर्ज हैं। वर्तमान में बंटू मैनपुरी की जिला जेल में निरूद्ध है। कार्रवाई के दौरान बेवर, भोगांव, किशनी, बिछवां थाने का फोर्स के साथ ही एक प्लाटून पीएसी मौजूद रही।

कार्रवाई के समय एसडीएम भोगांव कुलदेव सिंह, क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह, तहसीलदार आनंद कुमार, एसओ नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। भारी पुलिस बल को देखकर गांव में हड़कंप रहा। गैंगस्टर की संपत्ति कुर्की से क्षेत्र में जरायम की दुनिया में सक्रिय अपराधियों में भी भय देखा गया है।

Bureau