August 10, 2025

गैंगस्टर के आरोपी संजय वर्मा की एक अरब नौ करोड़ की संपत्ति कुर्क

 गैंगस्टर के आरोपी संजय वर्मा की एक अरब नौ करोड़ की संपत्ति कुर्क


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– गैंगस्टर, माफियाओं की प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कमर तोड़ अभियान के तहत संपत्ति कुर्क की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में आज झांसी शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी संजय वर्मा की एक अरब कीमत से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी है।


जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में आज शहर कोतवाली पुलिस, बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी शिवजीत सिंह पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के साथ मजदूर वाली गली में स्थित संजय वर्मा के आवास और गुदरी मोहल्ला के आवास की संपत्ति कुर्क करते हुए उसे अपने कब्जे में ले ली। संजय वर्मा पर गैंगस्टर सहित हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। पुलिस के मुताबिक संजय वर्मा की करीब संपत्ति पुलिस ने सीज कर दी है। सीज की गई संपत्ति की कीमत एक अरब नौ करोड़ की बताई गई है। इस दौरान तहसीलदार और लेखपाल भी मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in