गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:– यूपी के जनपद महोबा में थाना कबरई क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों गांव के ही निवासी दो युवकों द्वारा सके नाबालिग किशोरी को घर से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई थी वारदात की खबर सुनते ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था तो वहीं पुलिस के द्वारा पीड़िता के परिजन की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म ,पास्को सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी थी । तो वहीं आज पुलिस ने इस घिनोनी वारदात को अंजाम देने बाले आरोपी राहुल और लवलेश को गिरफ्तार करते उनका मेडिकल परीक्षण कराते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।