मोबाइल टावर से केबिल चोरी करने वाले शातिर चोरों का गिरोह गिरफ्तार

अन्य जनपदों में भी करते हैं चोरी,खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की इनाम की घोषणा
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में देर रात उल्दन थाना पुलिस ने शातिर केबिल चोर गिरोह को दबोच कर मोबाइल टावर से केबिल चोरी कांड की घटनाओं का खुलासा कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों से मोबाइल टावर से लाखों की केबिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उल्दन थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों सहित चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लाखों कीमत का मोबाइल टावर केबिल, एक चार पहिया गाड़ी, एक तमंचा कारतूस चाकू बरामद कर लिया है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी राधेश्याम राय ने जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावर से ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से मोबाइल टावरों से केबिल चोरी कांड की लगातार घटनाएं हो रही थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने ग्रामीण थाना पुलिस को चोरी की घटनाओं की रोकथाम और चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर देर रात अपराधियों की धरपकड़ में लगी उल्दन थाना पुलिस ने पांच संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में सभी ने अपने नाम अरविंद यादव निवासी सिमराहा निवाड़ी, दीपू यादव निवासी जेरोन निवाड़ी, जयराम कोरी निवासी ग्राम सिया करवाई, धर्मवीर सिंह निवासी टोडी फतेहपुर, ओर चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी आकाश पाखरे निवासी छनियापुरा शहर कोतवाली बताए। वही पकड़े गए संदिग्धों ने बताया की वह मोबाइल टावरों से केबिल चोरी कर उनका कॉपर निकाल कर बेचने का कार्य करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों कीमत की केबिल, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू बरामद कर लिया है। इन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने उल्दन थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, सिपाही लव कुमार, अनिल कुमार, नवनीत कुमार, भगवान सिंह, मनीष, नेत्रपाल सिंह, प्रशांत कुमार, हृदेश कुमार शामिल रहे।