August 9, 2025

जुआ माफियाओं का मोटा तो बस एक प्यादा है

 जुआ माफियाओं का मोटा तो बस एक प्यादा है

माफिया भी जुड़े हुए हैं जो पूर्व में अनेकों बार जुए के अवैध कारोबार में पकड़े जा चुके हैं,जुआ माफियाओं का मोटा तो बस एक प्यादा है,पंडा और झांसी के बड़े-बड़े माफिया इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं,जुआ माफिया झांसी का मोटा चूड़ी वाला और उन्नाव का पंडा खोखला कर रहे बुंदेलखंड को, दोनो प्रदेशों के जिम्मेदारों ने बांधी आंखों पर पट्टी!


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–बुंदेलखंड का जनपद झांसी इलाका मध्यप्रदेश की चारों ओर सीमाओं से घिरा हुआ है। इसलिए एमपी और यूपी के माफिया आपस में तालमेल कर बुंदेलखंड की जनता को बरवाद कर रहे खोखला कर रहे। इसकी जानकारी दोनो प्रदेशों के पुलिस ओर प्रशासनिक अफसरों को है, लेकिन दोनो ही आंखों पर काली पट्टी बांध कर बैठे है। हम बात कर रहे झांसी जिले की सीमा से सटा मध्य प्रदेश के जिला दतिया का उन्नाव क्षेत्र में चल रहे जुआ की मंडी की। इस मंडी को उन्नाव का एक धार्मिक बाबा जो खुद को एक पंडा बताता है, ओर भगवान से लोगों के गुनाह माफ करने की दुहाई देता है, ओर खुद गुनाह करते हुए कई घरों को जुआ की आग में जला रहा है। इसका सहयोग झांसी में सिटी सर्किल में रहने वाला जुआ माफिया मोटा चूड़ी वाला है, जो यहां से एक के दो गुना करने का लालच देकर युवाओं को अपने जाल में फसा कर जुआ के अड्डे पर ले जाता है, जहां यह युवा अपना घर मकान और जीवन की जमा पूंजी जुआ में हार कर बरवाद हो जाते है।


सूत्रों से मिली जकनकारी के मुताबिक जनपद झांसी की सीमा से सटा मध्यप्रदेश का जिला दतिया का उन्नाव क्षेत्र कभी भगवान उन्नाव बालाजी के नाम से जाना जाता था। लेकिन कुछ धर्म के ठेकेदार जो साधु संत और पंडा बनकर बैठे है, उन्होंने इस धर्म नगरी को अब जुआ की नगरी बना दिया। झांसी के सीपरी थाना क्षेत्र से सटा उन्नाव बालाजी में अब भगवान नही जुआरियो की चहल पहल रहती है। उन्नाव बालाजी में बुंदेलखंड की सबसे बड़ी जुआ की मंडी बनकर बुंदेलखंड में चर्चाओं का बाजार बनी हुई है। इस मंडी को हरा भरा रखने में दोनो प्रदेशों की पुलिस की मिली भगत भी बताई जाती है। यहां होने वाला जुआ का माफिया एक तथा कथित मंदिर का पुजारी है, जो खुद को मध्य प्रदेश की सरकार का कद्दावर मंत्री का करीबी बताता है। इस जुआ के अड्डे पर तथा कथित पुजारी के अलावा झांसी का सिटी सर्किल में रहने वाला जुआ माफिया मोटा चूड़ी वाला भी शामिल है। यह दोनो झांसी की सीमा पर आधा दर्जन जुआ की फड़ संचालित कर रहे है। इस जुआ के अड्डों पर बुंदेलखंड के झांसी, दतिया, ललितपुर, जालौन सहित सहित कई जिलों के युवाओं, व्यापारियों ओर बड़े उद्योग पतियों को सुरक्षा और शांति का हवाला देकर बुलाया जाता है, यहां तथा कथित पुजारी पंडा और मोटा चूड़ी वाला जुआ माफिया अड्डे पर आए गैंबलरों के साथ चीटिंग कर उनके लाखो रुपया हड़प लेते है। अगर कोई जुआरी इसका विरोध करता है, तो यह दोनो जुआ माफिया उनके साथ मारपीट करते है, ओर संबंधित पुलिस थाना में उनकी शिकायत कर उत्पीड़न कराते है। वही इस जुआ के अड्डे पर अपना जीवन भर की कमाई हारने और मकान जमीन गिरवी रखने के बाद जुआरी के पास सिवाए आत्महत्या जैसी घटना के अलावा कोई कदम नहीं मिलता। वही कई जुआरियों के घरों में प्रतिदिन ग्रह कलेश होता है, कईयों की बेटियों का विवाह नही हो पा रहा, कई लोग कर्ज में डूब कर अपना परिवार तबाह कर चुके। इतने बड़े संचालित हो रहे जुआ के अड्डे की जानकारी दतिया और झांसी की पुलिस ओर उनके अफसरों को भी है। लेकिन सभी अपनी आंखों पर अंधा कानून की तरह काली पट्टी बांधे हुए है। वही सूत्र बताते है, की जुआ माफिया तथा कथित पुजारी पंडा और मोटा चूड़ी वाला दोनो प्रदेशों की पुलिस को हर माह लक्ष्मी जी से तिलक करते है, जिसके एवज में पूरा अंधा कानून बना हुआ है, जनता लुटती है, तो लूटने दो हमको क्या फर्क पड़ता है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in