August 9, 2025

ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे जुआ के फड़, जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

 ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे जुआ के फड़, जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश की उड़ाई जा रही हैं भर्तियां

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झांसी में इन दिनों सोशल मीडिया पर जीत हार की बाजी लगाते हुए लोगो का वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया हे की वायरल हो रहा वीडियो झांसी के थाना लहचूरा के अक्सेव का हे। जहां के बीट प्रभारी सिपाही विकास सिंह है। जिन्हें थाने में अधिकारी सबसे ईमानदार और व्यवहार कुशल बताते है। जिनके अच्छे व्यवहार के चलते उन्ही के क्षेत्र में लोग खुलेआम बिना किसी भय के जीत हार की बाजी लगाते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखना हे की झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस खबर को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in