April 5, 2025

बरौनी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 बरौनी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बेगूसराय/बिहार:(संवाददाता कोनेन अली)– बरौनी आर. के. सी.10+2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन सदर अस्पताल के चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार के द्वारा विशेषकर मौसमी बीमारी से बचने के लिए किया गया ।


मौके पर बरौनी रेलवे न्यायालय की न्यायिक दंडाधिकारी रंजीता कुमारी ने विधिवत स्वास्थ जांच कैंप का उद्घाटन किया।मौके पर न्यायिक दडाधिकारी ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है कि सदर अस्पताल के चिकित्सक यहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किए हैं। और यहां सभी बच्चों को वह देखेंगे और उन्हें मुफ्त में दवा भी दी जाएगी ।मौके पर सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि आज मैं यहां बच्चों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने भी आया हूं उन्हें यह बताने आया हूं तो करो ना जैसी वैश्विक महामारी झेल चुके हैं ।इसलिए ठंड के समय में हमें मौसमी बीमारी से एलर्जी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। चाहे कोई कुछ भी कहे हमें मास्क लगाकर ही विद्यालय जाना चाहिए या घर से बाहर बाजार जाना चाहिए।

जिससे हम कई प्रकार की संक्रमित बीमारियों से बच सकते हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारी फैल रही है सर्दी खांसी बुखार इन सबों का मैं इलाज करूंगा निशुल्क इलाज करूंगा और दवा का वितरण भी करूंगा ।मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक बृंद सहित ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षण फुलकान आदि उपस्थित थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in