September 19, 2025
Breaking

निशुल्क 108/102 एंबुलेंस ने रास्ते में प्रसव करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

 निशुल्क 108/102 एंबुलेंस ने रास्ते में प्रसव करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

बबीना/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना से आज 31 जुलाई को रात में बबिता पत्नी सुरेंद्र निवासी वर्मा बिहार को मेडिकल कॉलेज झांसी 108 एंबुलेंस द्वारा रिफर किया गया। अधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस चालक भरत भूषण ने रात करीब एक बजे हसारी के पास गाड़ी रोकी और एंबुलेंस में मोजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमित कुमार ने सुरक्षित प्रसव करवाया जिसके बाद बच्चे सहित महिला को मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती करवाया गया। जहां दोनो सुरक्षित हैं।

दूसरी सुरक्षित डिलेवरी

लक्ष्मी पति रतन सिंह निवासी सेसा को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस को फोन किया गया। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस द्वारा महिला जो जब घर से एरच हॉस्पिटल लाया जा रहा था तो रास्ते में बेतवा पुल पार करते ही तेज दर्द हुआ जिस पर एंबुलेंस चालक रमेश ने एंबुलेंस रोकी और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन पुरषोत्तम द्वारा सुरक्षित डिलेवरी करवाने के बाद महिला सहित बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एरच में भर्ती करवाया गया।

“एक्सीडेंट केस में समय पर 108 और 102 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही डिलेवरी केस में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रशिक्षित एंबुलेंस स्टाफ द्वारा पहले भी कई बार एंबुलेंस में सुरक्षित डिलेवरी करवाई गई। ऐसे उत्कृष्ट कार्य के लिए समय समय पर एंबुलेंस स्टाफ को सम्मानित किया जाता है।

Bureau